एक डाल पर बैठा गिरगिट
पल-पल रंग बदलता
एक देश में देखा गिरगिट
पल-पल रंग बदलता
इठलाता -इतराता कभी
कभी भूटान नरेश के विवाहोत्सव में जाता
दीन-हीन हालत देख दलित की
दिल में करुणा उपजाता
सूखी रोटी रखकर थाली में
चुपचाप मगन हो खाता
घेरे रहते फोटूग्राफर-मीडिया
लेने को तश्वीर-खबर
एक डाल पर बैठा गिरगिट
पल-पल रंग बदलता
एक देश में देखा गिरगिट
पल-पल रंग बदलता
एक आन्दोलन में देखा गिरगिट
पल-पल रंग बदलता
कभी मराठी मानुष की जय
कभी पी-ऍम के संग जाता
पृष्ठभूमि में भारत माँ की,
कभी गांधीजी की फोटू लगवाता
अनशन करके धमकी देता
मध्यम वर्ग का जी बहलाता
विश्व बैंक का काम है करता
विश्व बैंक का काम है करता
भारत का नेता कहलाता
एक डाल पर बैठा गिरगिट
पल-पल रंग बदलता
एक देश में देखा गिरगिट
पल-पल रंग बदलता
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें